छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायगढ़

News Update Raigarh : कर्ज के बोझ से प्रताड़ित जिस व्यक्ति ने खाया था जहर आज उसकी मौत हो गई….

रायगढ़। होटल संचालक रुपेश दीवान ने शनिवार को जहर खा लिया हालत बिगड़ी, तो उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामला चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का है अतरमुड़ा निवासी 40 साल के रूपेश दीवान की मौत के बाद 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है इन पर प्रताड़ना का आरोप है।

जानकारी के मुताबिक, रूपेश दीवान अतरमुड़ा के रहने वाले रिटायर्ड बैंककर्मी अरुण मिश्रा का होटल किराए पर लेकर चला रहा था रूपेश जरूरत पड़ने पर अक्सर अरुण मिश्रा से उधार लेता था पहले उसने उधार के रुपए लौटाए भी थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह रुपए नहीं लौटा सका।

शुक्रवार को अरुण मिश्रा अपने बेटे संतोष मिश्रा और परिचित नितिन मिश्रा के साथ रूपेश के घर पहुंचा घर पर रूपेश नहीं था इस दौरान उसकी पत्नी और बेटा ही घर मौजूद थे, तभी अरुण मिश्रा ने रूपेश की पत्नी से बदसलूकी की आरोप है कि, इस दौरान अरुण मिश्रा और उसके बेटे ने घर पर ताला लगाकर कब्जा भी कर लिया रूपेश दीवान और उसकी पत्नी थाने जाने वाले थे, लेकिन इसी बीच रुपेश प्रताड़ना सह नहीं सका और घर से दूर जाकर जहर खा लिया था।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page