
रायपुर। ग्राम बेमता गड़रिया नाला के पास एक लहूलुहान शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मृतक की पहचान ग्राम सांकरा तिल्दा नेवरा निवासी लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट के रूप में हुई सूचना मिलने पर थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच की, जिसमें प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ पुलिस ने अपराध क्रमांक 175/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, क्राइम एएसपी संदीप मित्तल, सीएसपी विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी, डीएसपी क्राइम संजय सिंह सहित एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम को मामले की जांच सौंप दी गई जांच के दौरान मृतक की पत्नी रौशनी शर्मा और पुत्र ऋषि शर्मा के बयानों में लगातार विरोधाभास सामने आया सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने हत्या की साजिश में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक की शराब की लत और आए दिन के घरेलू विवादों से तंग आकर उसकी पत्नी रौशनी शर्मा ने अपनी मां कुसुम शर्मा के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी।
कुसुम शर्मा द्वारा मध्यप्रदेश के कटनी से उमाशंकर शर्मा और मुकेश शर्मा को बुलाया गया योजना के अनुसार, दोनों हत्यारे मृतक को शराब पिलाने के बहाने ग्राम बेमता ले गए और वहां उमाशंकर शर्मा ने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी बाद में मृतक के चेहरे पर पत्थर पटक दिए गए ताकि पहचान न हो सके वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए, जिन्हें बाद में पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक चाकू, पत्थर और एक दोपहिया वाहन जब्त करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी निम्नलिखित हैं…
उमाशंकर उर्फ़ निक्की शर्मा (31 वर्ष) – जिला कटनी, मध्यप्रदेश मुकेश शर्मा (31 वर्ष) – जिला सिवनी, मध्यप्रदेश ऋषि शर्मा (20 वर्ष) – मृतक का पुत्र, जिला ढिंढोरी, मध्यप्रदेश रोशनी शर्मा (36 वर्ष) – मृतक की पत्नी कुसुम शर्मा (60 वर्ष) – मृतक की सास इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा सत्येन्द्र सिंह श्याम, एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।