छत्तीसगढ़रायपुर

CG NEWS : बिजली की दरें बढ़ने की अपुष्ट खबर प्राप्त हो रही है…

रायपुर।छत्तीसगढ़ में बिजली की नई दरें जल्द ही जारी कर दी जाएगी,बिजली की दर तय करने के लिए छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग जनसुनवाई कर रहा है,छत्तीसगढ़ में बिजली वितरण कंपनी ने खुद को लगभग 5000 करोड़ रुपए के घाटे में बताकर इस साल बिजली की दरों में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ाने की मांग की है अगर नियामक आयोग बिजली की दरों में बढ़ोतरी करता है तो ये नई सरकार में पहली बार होगा जब बिजली की दर बढ़ेगी इससे पहले कांग्रेस सरकार में दो बार बिजली के दामों में बढ़ोतरी की गई है, बिजली की दर में बढ़ोतरी की आशंकाओ के बीच इसका विरोध भी शुरु हो गया है छत्तीसगढ़ में बिजली वितरण कंपनी ने खुद को 4947 करोड़ रुपए के घाटे में बताकर इस साल बिजली दर लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि नई दरों का निर्धारण नियामक आयोग पर छोड़ दिया था।

जानकारी के मुताबिक CSPDCL के मुताबिक इस साल उसे बिजली आपूर्ति के लिए 23 हज़ार 450 करोड़ रुपए के राजस्व की ज़रूरत होगी जबकि उसे मौजूदा विद्युत दर से क़रीब 24 हज़ार 6 सौ 54 करोड़ रुपए राजस्व मिलने का अनुमान है यानि इस साल CSPDCL को क़रीब 1204 करोड़ रुपए के राजस्व का शुद्ध लाभ होने वाला है हालांकि पिछले सालों के लगभग 6150 करोड़ रुपए के नुकसान को समाहित करने के बाद बिजली विकरण कंपनी लगभग 4947 करोड़ रुपए के घाटे में रहेगी इन सबको ध्यान में रखते हुए बिजली कंपनी ने नियामक आयोग को दिए प्रस्ताव में सभी श्रेणियों में युक्तिसंगत बिजली दरों में बढ़ोतरी की आवश्यक्ता बताई है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page