छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

अब ईडी ने नामी गिरामी हवाला रैकेट के कारोबारियों पर कसा शिकंजा

रायपुर। ईडी ने मंगलवार की सुबह राजधानी के हवाला कारोबारियों पर छापा मारा है। ईडी को शक है कि शराब, कोयला और रेत के सरकारी कारोबार से अवैध तरीके से उगाही गई रकम इस हवाला रैकेट के जरिये देश के कई शहरों में भेजी गई है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब हवाले की एंट्री को लेकर । ईडी की टीम ने नेहरु नगर भिलाई, राजधानी के शैलेन्द्र नगर,और सदर में नाहटा बिल्डिंग में दबिश दी है। इसमें नेहरु नगर के ठिकाने पर तो ईडी सशस्त्र महिला जवानों को साथ लिया है।

बता दे कि नेहरु नगर के हवाला और शराब कारोबार के निकटवर्ती की पत्नी ने ईडी के खिलाफ कोर्ट में याचिका भी लगाई है।

इस सिलसिले में शहर के नामी-गिरामी हवाला कारोबारियों पर शिकंजा कस दिया गया है। ईडी सूत्रों का अनुमान है कि इस कार्रवाई से अरबों के लेन-देन का खुलासा हो सकता है। साथ ही कई बड़े नाम और चेहरे इस कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page