अब ईडी के दफ्तर पहुंचे मेयर एजाज ढेबर, अंदर जब तक चली पूछताछ बाहर समर्थकों का रहा भारी हुजूम
रायपुर। महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने शनिवार दोपहर को महापौर एजाज ढेबर को भी ईडी दफ्तर में बुलाया है । उन्हें आज के लिए समन दिया गया था। उसी सिलसिले में ढेबर पूछताछ के लिए पुजारी पार्क टिकरापारा पहुंचे हैं। एजाज से 2 मई को भी दिनभर की पूछताछ हुई थी।
वहीं एजाज के समर्थक एक बार फिर ईडी दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। पुजारी पार्क के सामने रोड पर पंडाल तान दिया गया है। दूसरी ओर ईडी ने अनवर को कोर्ट में पेश कर दिया है। उनकी रिमांड की सुनवाई भोजनावकाश के बाद दोपहर 3 बजे से होगी। ईडी एजाज से भी पूछताछ कर रही है । महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर की गिरफ़्तारी के बाद उन्हें छू ढा ने के लिए उच्च स्तर पर प्रयास हो रहे है ।
पता चला है कि दिल्ली से भी बड़े-बड़े वकील पैरवी करने रायपुर पहुंच रहे हैं। आने वाले समय में इस मामले में और भी कई लोगों से पूछताछ हो सकती है।