अब इन अधिकारियो के प्रभार में किया गया फेरबदल..
रायपुर।जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आईएएस संयुक्त सचिव और मंत्रालय संवर्ग के दो उप सचिव के प्रभार बदल दिए है ।
अवर सचिव सी. लकड़ा द्वारा आज जारी आदेशानुसार राजीव अहिरे को उच्च शिक्षा,चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटा दिया गया है। एसीएस रेणु पिल्लै की नोटशीट पर यह बदलाव किया गया है।
उनके पास केवल कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा रोजगार, और आईटी का प्रभार रहेगा। उच्च शिक्षा विभाग में फिलहाल किसी को पदस्थ नहीं किया गया है।
आईएएस पुष्पा साहू संयुक्त सचिव पंचायत ग्रामीण विकास, वन को चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कमलेश बंसोड़ उप सचिव खेल युवा कल्याण पदस्थ किया गया है।