एनटीसीए की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ में घट रही बाघों की संख्या

रायपुर।छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या 19 से घटकर 17 हो गई है। विश्व बाघ दिवस पर शनिवार को नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथारिटी (एनटीसीए) की रिपोर्ट 2022 में यह जानकारी सामने आई है। मामले पर सीएम भूपेश ने कहा कि हम बाघों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हमनें दूसरे राज्यों से भी बाघ मांगे है।
बता दें कि बाघों की संख्या घटने के बाद प्रदेश के वन विभाग ने अब मिशन मोड पर काम करने की बात कही है। छत्तीसगढ़ में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से बाघ लाए जाएंगे।
देखना यह है की अब बाघों की संरक्षण व्यवस्था को लेकर सरकार की यह नीति कितनी कारगार साबित होती है, पहले भी जंगली जानवरों को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा चुके है।जैसा की हम आए दिन समाचार एवं अखबारों के माध्यम से मिलता रहता है। और भविष्य में ऐसे कितने जानवर आज भी विलुप्त की कगार पर है।जिनकी सुरक्षा एवं संरक्षण बेहद जरूरी है।