छत्तीसगढ़ सहित इन 5 राज्यों की
पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने बनाई खास रणनीति

रायपुर। अंतरराज्यीय अपराधों पर अंकुश के लिए बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पांच राज्यों के डीजीपी ईस्टर्न रीजनल पुलिस को-आर्डिनेशन की बैठक हुई। बिहार के
डीजीपी एसके सिंघल की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से शुरू हुई इस बैठक में बिहार के अलावा, छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा, झारखंड, ओडिशा व पश्चिम बंगाल के डीजीपी व अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में साइबर अपराध, नक्सल विरोधी अभियान,मादक द्रव्य के व्यापार व गौ-तस्करी रोकने सहित संगठित आपराधिक गिरोहों पर आपसी समन्वय से अभियान चलाने पर चर्चा कर गई। वहीं सभी पांचों राज्य खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर भी योजना बनाई। बैठक में यह रणनीति बनी कि राज्यों की सीमा पर चलने वाले नक्सल विरोधी अभियान में सभी राज्य एक-दूसरे का सहयोग लेंगे व सूचनाओं का आदान-प्रदान कर अभियान को सफ ल बनाएंगे। छत्तीसगढ़ की ओर से बैठक में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, विवेकानन्द अतिरिक्त पुलिस
महानिदेशक, आनन्द छाबड़ा पुलिस महानिरीक्षक इंटेलीजेन्स, आरएन दास उप पुलिस महानिरीक्षक विशेष सूचना शाखा, केएल ध्रुव उप पुलिस महानिरीक्षक, नक्सल अभियान शामिल हुए।