आज छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर हलचल हुई तेज….

छत्तीसगढ़ में नगर निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के साथ-साथ साय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है।
इसी बीच, गुरुवार को राजधानी रायपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के कोर ग्रुप और प्रदेशभर के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गयी है। इस बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी व बिहार के मंत्री नितिन नवीन का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, मंत्री, विधायक और अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि बहुत जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. वहीं मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि जब भी तैयारी होगी इसकी सूचना आपको पहले होगी और जल्द होगी।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार साय कैबिनेट का विस्तार 12 या 13 जनवरी को तय है. सूत्र बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में हरियाणा की तरह मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्रियों का फार्मूला लागू हो सकता है।
संभावित मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा में आरएसएस बैकग्राउंड से आने वाले दुर्ग शहर से विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाया जाना तय है. इसके अलावा अमर अग्रवाल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भी मंत्री बनने वाले संभावित चेहरों में मजबूत माने जा रहे ।
संगठन और निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने पत्रकारों को संबाेधित करते हुए कहा, ”प्रभारी नितिन नवीन का आगमन का मूल उद्देश्य संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय करना है।
इसमें कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं। इस दौरान भारत रत्न के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती का शताब्दी वर्ष भी है। यह कार्यक्रम 25 दिसंबर से जो प्रारंभ हुआ है उन कार्यक्रमों की रूपरेखा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार तय की जानी है।”
उन्होंंने आगे कहा, ” केंद्र ने इसको लेकर अलग-अलग कार्यक्रम तय किए हुए हैं। यह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान का 75वां वर्ष है। बाबा साहेब के संविधान ने इतने वर्षों से देश को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस संविधान के प्रति जो निस्वार्थ आस्था है उसे लेकर 25 जनवरी तक यह कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे। इसके साथ ही हमारे त्रिस्तरीय पंचायत और नगरी निकायों के जो चुनाव है उसे लेकर पूरे प्रदेश के हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं, जिला अध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी समेत सभी विधायक, सांसद, मंत्रीगण के साथ बड़ी बैठक होगी। चुनाव की तैयारी को लेकर हमारी जो विभिन्न व्यवस्था है, उसे जिस दृष्टि से किया जाना है, उसमें सभी का मार्गदर्शन लिया जाएगा।”
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के बारे में बात करते हुए किरण सिंहदेव ने कहा, ”यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। शासकीय कार्य में इसकी वजह से कई प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है।
चाहे इसमें खर्च का विषय ही क्यों न हो। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इस ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो सोच है। छत्तीसगढ़ में भी हम इस परिपेक्ष्य में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरी निकाय चुनाव की दृष्टि से काम आगे बढ़ा रहे हैं।
हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि दोनों चुनाव एक साथ हों, वरना 5 वर्षों तक चुनाव में ही निकल जाता है। ऐसे में छत्तीसगढ़ हो या और कोई भी प्रांत हो उसके विकास के अनुरूप समय से काम नहीं हो पाता है। वन नेशन वन इलेक्शन बहुत ही महत्वपूर्ण उद्देश्य के साथ इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है।”
छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव को लेकर अब भाजपा में भी बहुत से दावेदार सामने आ रहे हैं, इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी की अपनी कार्यशैली है, हमारी कार्य योजना है, कार्यक्रम है और उस दृष्टि से और कल की बैठक में सभी प्रकार की रूपरेखा तय हो जाएगी।”
वहीं राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसते हुए किरण सिंहदेव ने कहा, ”राहुल गांधी वर्ष भर तो यात्रा ही करते रहते हैं। पूरे देश का भ्रमण करना मुख्य विषय नहीं है बल्कि मुख्य विषय यह है कि जनता के हित में आपकी सोच क्या है? आपकी जहां-जहां राज्यों में सरकार है। जनता से किए वादों को आप पूरा नहीं करते। कांग्रेस ने कभी भी अपने वादों को पूरा करने का काम नहीं किया है। यह संविधान के रक्षक बनते हैं लेकिन इन्होंने कभी संविधान की रक्षा नहीं की। ”
झूठी दलील दे रहा था विधायक देवेंद्र यादव का वकील, HC ने लगाई फटकार…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बुधवार को देवेन्द्र यादव के खिलाफ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर सुनवाई की गई। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने प्रतिवादी पक्ष को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने देवेंद्र यादव के वकील को कहा कि उनके द्वारा अभी तक शपथ पत्र पेश क्यों नहीं किया गया। कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि आपको बहुत मौके कोर्ट द्वारा दिए जा चुके हैं, यह आपको अंतिम अवसर दिया जा रहा है। यदि आपने शपथ पत्र के साथ जवाब पेश नहीं किया तो केस आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रतिवादी पक्ष के वकील ने अपनी दलील में कहा कि पिछली 6 सुनवाई में उन्होंने अपने पक्षकार से जेल मुलाकात करने की कोशिश लेकिन वो उनसे नहीं मिल पाए इसके चलते वो शपथ पत्र नहीं दे पाए हैं इस पर पूर्व मंत्री के अधिवक्ता डॉ. निर्मल शुक्ला और अधिवक्ता देवाशीष तिवारी ने न्यायालय को जेल में जाकर देवेंद्र यादव से 8 बार मिलने की तारीखें गिना डाली। जब विधायक देवेंद्र यादव के वकील की झूठी दलील पकड़ी गई तो कोर्ट ने उन्हें जमकर फटकार लगाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को निर्धारित की है। देवेंद्र यादव के अधिवक्ता ने कोर्ट के सामने कहा कि यदि उनके मुअक्किल की विधायकी रद्द होती है तो उनके साथ-साथ पूरे क्षेत्र की जनता उप चुनाव से परेशान होगी इस पर न्यायालय ने कहा आप 10 दिनों के अंदर अपना जवाब कोर्ट के समक्ष पेश करें यह निर्णय का विषय है उसे रहने दें।
वेन में लगी आग गाड़ी रोकने के कारण बाल, बाल बचा वाहन चालक….

दुर्ग। भिलाई में एक चलती हुई वैन कार में आग लग गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और आग को बुझाया वैन पूरी तरह से जलकर राख हो गई। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला भिलाई टाउनशिप में फॉरेस्ट एवेन्यू रोड का है। यहां गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब के व्यक्ति वैन कार लेकर जा रहा था। उसे गाड़ी चलाने के दौरान ही कुछ जलने की तेज दुर्घगंध आई। उसने कार को रोका और नीचे उतरकर उसे चेक किया। ड्राइवर का कहना है कि वो कार में कहां से जलने की बदबू आ रही है उसे देख ही रहा था कि अचानक पूरी कार में आग फैल गई। इससे वो डर करके दूर भागा। आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत डायल 112 को फोन करके पुलिस को सूचना दी। भिलाई नगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंची। पुलिस ने तुरंत बीएसपी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलवाया। भायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची और एक गाड़ी पानी की मदद से जलती हुई कार की आग पर काबू पाया। जब तक कार की आग को बुझाया गया वो पूरी तरह से जलकर खाख हो गई। पूरे मामले में कोई जनहानि नहीं हुई है।
व्याख्याता के भतीजे ने उड़ेला एसिड, बुरी तरह झुलसा छात्र, घायल बच्चे को शिक्षकों ने अस्पताल ले जाने के बजाय भेज दिया घर….
तखतपुर।बिलासपुर जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल तखतपुर में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. यहां प्रैक्टिकल के दौरान एक छात्र ने दूसरे छात्र पर एसिड डाल दिया. इससे छात्र बुरी तरह झुलस गया. इस मामले में स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है. शिक्षकों ने घायल छात्र को अस्पताल ले जाने की बजाय स्कूल से छुट्टी दे दी. घर आने के बाद पालक घायल छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे. एसिड से जल जाने के कारण छात्र के गर्दन और पीठ पर फफोले पड़ गए हैं. वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने एसिड डालने वाले विद्यार्थी को 20 तारीख तक के लिए स्कूल से निष्कासित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानंद स्कूल के कक्षा 11 के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र का प्रैक्टिकल कराया जा रहा था. इसी बीच स्कूल के ही एक व्याख्याता के भतीजे ने दूसरे विद्यार्थी के ऊपर एसिड डाल दिया. इससे विद्यार्थी बुरी तरह झुलस गया. एसिड की जलन से विद्यार्थी जोर-जोर से चीखता रहा. उसकी चीख सुनकर विषय शिक्षक और अन्य स्टाफ पहुंचे और विद्यार्थी को छुट्टी दे दी. बाद में पालक ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर उपचार कराया।
इस मामले में एसिड से झुलसे विद्यार्थी के पिता पंकज भारती बेनेट ने बताया कि मेरे बच्चे के ऊपर विद्यालय के ही एक व्याख्याता के भतीजे ने जानबूझ कर एसिड डाल दिया. इसकी जानकारी देने और बच्चे का इलाज कराने की बजाय मेरे बेटे और एसिड डालने वाले लड़के को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया. घर आकर मेरे बेटे ने बताया तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार कराया और प्रिंसिपल से शिकायत की. प्रिंसिपल ने पालक को बुलाकर एसिड डालने वाले विद्यार्थी को 20 तारीख तक विद्यालय से निष्कासित करने की बात कही।
शिक्षक को प्रैक्टिकल के समय सावधानी बरतनी चाहिए : प्राचार्य
वहीं इस मामले में स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य मौसमी रॉबिंसन ने बताया कि 11वीं कक्षा के एक विद्यार्थी के ऊपर ही उसके ही कक्षा के बच्चे ने फिनोल क्रिस्टल डाल दिया था, जिसका रिएक्शन एसिडिक होता है. इससे उसके गर्दन और पीठ में फफोले हो गए हैं. मामला गंभीर है. एसिड डालने वाले छात्र को 20 तारीख तक निष्कासित कर दिया गया है. केमिस्ट्री के टीचर निधि तिवारी को मौखिक रूप से चेतावनी दी गई है कि प्रैक्टिकल करवाते समय सावधानी बरती जाए और लैब में 10 -10 की संख्या में बच्चों को लैब में प्रैक्टिकल कराया जाए।
बीईओ को घटना की जांच के दिए हैं निर्देश : डीईओ
इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने कहा कि बीईओ कामेश्वर बैरागी को घटना की पूरी जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. स्वामी आत्मानंद स्कूल में एसिड डालने का मामला बहुत गंभीर है. अगर उस बच्चे के चेहरे या आंख में पड़ता तो शायद उस बच्चे की आंख की रोशनी जा सकती थी या उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस सकता था।
छत्तीसगढिय़ा व्यंजनों का स्वाद लेने सरस मेला में उमड़ रही भीड़….

देहाती बड़ा के साथ ठेठरी, खुरमी व गुलगुला भजिया का ले रहे आनंद

रायगढ़।में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में छत्तीसगढिय़ा व्यंजनों का स्वाद लेने जिले के विभिन्न इलाकों से लोग पहुंच रहे है। इस मेले में छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों से आए महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढिय़ा व्यंजन तैयार किए जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्षेत्रीय सरस मेला 2025 का आयोजन 3 से 12 जनवरी 2025 तक रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम महिला स्व सहायता के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है। जिसमें महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्कृष्ठ उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। साथ ही क्रार्यक्रम स्थल में स्थानीय छत्तीसगढ़ीया व्यंजनों का भी स्टाल लगाया गया है। जिसका आनंद बाहर से आये आंगतुकों द्वारा लिया जा रहा है। गरियाबंद के स्टॉल क्रमांक 211 में मॉं अम्बे स्व-सहायता समूह द्वारा 35 हजार रुपये की बिक्री के साथ लजीज व्यंजन अरसा रोटी जो की चावल आंटा गुड़, तिल, लौंग, ईलायची से मिलकर बनाया जाता है, खुरमी जो की गेहुॅ आंटा फली दाना लौंग इलायची से मिलाकर बनाया जाता है जो लोगों को खुब भा रहा है। ठेठरी जो की बेसन एवं अजवाइन एवं मूंगबड़ा जैसे स्वादिष्ट पकवान बनाया जा रहे है। स्टॉल क्रमांक 210 में पुसौर विकासखण्ड के गंगा महिला स्व समूह द्वारा हिरवां रोटी बनाया जा रहा है साथ ही आलु चाप, मिर्ची भजिया, ब्रैड चाप बनाया जा रहा है जिसमें 20 हजार रुपये का मुनाफा समूह की दीदीयों को मिला है।
209 रायगढ़ के दुर्गा स्व सहायता समूह द्वारा फरा उड़द बड़ा भजिया मिर्ची भजिया खुरमी अरसा बनाया जा रहा है। स्टॉल क्रमांक 208 में घरघोड़ा के दुर्गा समूह द्वारा मंचुरियन,मोमोस बनाया जा रहा है और इसके साथ ही सरस मेला के लाइव स्टॉल की सर्वाधिक बिक्री 52 हजार रुपये से अधिक की कर चुके है। स्टॉल क्रमांक 207 में नगर पालिका रायगढ़ का गढ़कलेवा, गुलगुला ,भजिया फरा, देहाती बड़ा व स्टॉल क्रमांक 206 में बड़ा, पकोड़ा, मिर्ची भजिया आदर्श समूह द्वारा बनाया जा रहा है। स्टॉल क्रमांक 205 में उच्चभि_ी से जय अम्बे समूह द्वारा आलु चाप, मिर्ची भजिया, ब्रैड पकोड़ा, स्टॉल क्रमांक 203 और 204 में पुसौर विकासखण्ड से बड़ा मिर्ची भजिया व केला झुल व मीठा भजिया व बालुसाही लोंगो को बहुत भा रही है। स्टॉल क्र.200, 201 व 202 में गुपचुप, एगरोल, मोमोस, अंकुरित अनाज का चाट और कटोरी चाट मेला में स्वाद बिखेर रहा है । 199 स्टॉल मे राजनांदगांव जिले से आयी वैष्णवी समूह द्वारा ठेठरी ,कुर्मा रोटी , अरसा रोटी, साबुदाना बड़ा, चौसेला, मुंगदाल पकोड़ा बनाया जा रहा है इनके द्वारा अब तक 30 हजार का बिक्रय किया गया है। इसके अलावा 3 नंबर स्टॉल में स्वादिष्ट भेल 20 रू. प्लेट में उपलब्ध है कुल मिलाकर लाइव स्टॉल द्वारा दो लाख साठ हजार रूपये की बिक्री की गयी है।