शहर

ऑयल पॉम की कृषि किसानों के लिए है फायदेमंद-जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल

किसानों को ऑयल पॉम कृषि के फायदे और जानकारी के लिए पॉम कृषि क्षेत्रों का भी करवाया जायेगा विजिट

पॉम ऑयल क्षेत्र विस्तार हेतु कृषक प्रशिक्षण एवं प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खाद्य तेल की आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं आयात में निर्भरता को कम करने तथा विपुल उत्पादन से कृषकों की आय में वांछित वृद्वि के उदे्श्य की पूर्ति हेतु खाद्य तेल (ईडीबल ऑयल) उत्पादन के लिए ऑयल पाॅम की खेती को शासन द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है।

आज दिनांक 05.12.2022 को श्री अबिनाश मिश्रा (आईएएस) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ एवं माननीय श्री निराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ की गरिमामय उपस्थिति में आॅयल पाॅम क्षेत्र विस्तार हेतु कृषक प्रशिक्षण भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन उद्यान विभाग जिला रायगढ़ द्वारा ग्राम सुकुल भठली, विकासखंड पुसौर के कृषक श्री चंद्रशेखर प्रधान के ऑयल पाॅम रोपित प्रक्षेत्र में किया गया।

कार्यक्रम में श्री कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य बरमकेला , श्री घड़ीलाल पटेल जनपद पंचायत सदस्य रायगढ़, श्री रामनारायण नंदे सभापति कृषि स्थायी समिति जनपद पंचायत पुसौर तथा श्री डी.आर.खर्रा वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी रायगढ़ एवं नोडल अधिकारी उद्यान जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
विकासखंड रायगढ़ , पुसौर, सारंगढ़, बरमकेला, घरघोड़ा एवं तमनार के उद्यान अधीक्षकों एवं लगभग 60 कृषकों द्वारा प्रतिभागिता सुनिश्चित कर गोदरेज एग्रोवेट प्रा.लि. बरगढ़ से आये प्रशिक्षक श्री सुभाष कुमार जेना द्वारा आॅयल पाॅम की उन्नत खेती विषयक् प्रदाय प्रशिक्षण का लाभ लिया गया तथा आयोजित आपसी परिचर्चा में आॅयल पाॅम की खेती एवं विपणन संबंधित शंकाओं का समाधान किया गया।

श्री अबिनाश मिश्रा (आईएएस) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा कृषकों को ऑयल पाॅम की खेती अधिक से अधिक रकबा में करते हुए अधिक उत्पादन प्राप्त कर अधिक लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया गया। प्रक्षेत्र भ्रमण एवं कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन से पूर्व माननीय श्री निराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा कृषकों को संबोधित करते हुए, ड्रिप इरीगेशन संयंत्र प्रतिस्थापन में 90 प्रतिशत तक अनुदान के प्रावधान के लिए कृषकों कीे मांग के परिपेक्ष्य में कहा गया कि छत्तीसगढ़ शासन कृषकों के साथ है तथा कृषकों को हर संभव सहायता देने के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page