15 अगस्त में तीन पुलिस ऑफिसरों का होगा सम्मान.. जिसमे एक महिला पुलिस ऑफिसर व तीन अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल है…
रायपुर। देशभर में अपराधों को सुलझाने में उत्कृष्टता दिखाने वाले पुलिस अफसरों को हर साल केंद्रीय गृहमंत्री सेवा मेडल प्रदान किया जाता है। यह मेडल स्वंत्रता दिवस पर प्रदान किया जाता है। साल 2022 के लिए इस मेडल को जीतने वाले अफसरों के नामों की सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी कर दी है।
इस सूची में छत्तीसगढ़ के 3 पुलिस अफसरों के भी नाम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के तीन अफसरों की सूची में इनमें पहला नाम सब इंस्पेक्टर दिव्या शर्मा का है। दूसरा नाम एडीशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल का और तीसरा नाम इंस्पेक्टर दिनेश यादव का है।
ENGLISH -READ
On August 15, three police officers will be honored .. which includes a woman police officer and three other police officers …
Raipur:- The Union Home Minister Seva Medal is awarded every year to police officers who have shown excellence in solving crimes across the country. This medal is awarded on the Independence Day. The list of names of officers who won this medal for the year 2022 has been released by the Union Home Ministry.
The names of 3 police officers of Chhattisgarh are also included in this list. In the list of three officers of Chhattisgarh, the first name is that of Sub Inspector Divya Sharma. The second name is of Additional SP Rajendra Jaiswal and the third name is of Inspector Dinesh Yadav.