स्वतंत्रता दिवस पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने व जाम से निजात दिलाने की तैय्यरियाँ शुरू पुलिस ने बनाया रोड मैप प्लान, वाहनों की पार्किंग के लिए जारी हुआ लाल-हरा पास

रायपुर।आजादी के अमृत महोत्सव (75वें वर्षगांठ) के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित है. इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट अतिथियों के सुगम आवागमन हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा रोड मैप तैयार किया गया है।
लाल कार पास भारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था..
जिन वाहन चालकों को लाल कार पास जारी हुए हैं वह अपना वाहन सिविल लाइन की ओर से पीडब्ल्यूडी चौक से छत्तीसगढ़ club chauk होते हुए कुंदन पहले से पुलिस ट्रांजिट मेष होते हुए एम.टी. गेट से प्रवेश कर पुलिस ऑफिसर में स्थित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
हरा कार पास धारी वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था..
जिन वाहन चालकों को हरा कार पास जारी हुए हैं वे अपना वाहन सिविल लाइन की ओर से पीडब्ल्यूडी चौक,छत्तीसगढ़ कॉलेज चौक, कुंदन पैलेस टर्निंग से आर.आई.गेट चौक से सेंटपॉल स्कूल पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
बिना पास धारी वाहनों के लिए मार्ग एवम् पार्किंग व्यवस्था..
जिन वाहन चालकों के पास कोई पास नहीं है वे अपना वाहन परिक्रमा पथ बूढ़ा तालाब के किनारे पार्किंग कर पैदल पुलिस लाईन धमतरी गेट से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
ENGLISH – READ
On Independence Day, preparations started to maintain traffic system and get rid of jams, police made road map plan, red-green pass issued for parking of vehicles
Raipur. On the occasion of Amrit Mahotsav (75th anniversary) of independence, a flag hoisting program is organized by Chief Minister Bhupesh Baghel at Police Parade Ground Raipur on 15 August 2022. During this, a road map has been prepared by the Traffic Police Raipur for the smooth movement of the special guests attending the program.
Red Car Pass Road and Parking Arrangement for Heavy Vehicles.
The drivers who have been issued red car passes can take their vehicle from PWD Chowk on behalf of Civil Lines via Chhattisgarh club chauk, Kundan beforehand via Police Transit Mesh to MT. After entering the gate, the police officer will park his vehicle in the parking lot and enter the venue on foot.
Road and parking arrangements for drivers with green car passes.
The drivers who have been issued green car passes can park their vehicle from Civil Line side at PWD Chowk, Chhattisgarh College Chowk, Kundan Palace Turning to RI Gate Chowk to St Paul’s School parking lot and enter the venue on foot. will do.
Road and parking system for vehicles without pass.
Those drivers who do not have any pass will enter the venue on foot from the police line Dhamtari Gate by parking their vehicle on the banks of the old pond on the parikrama path.