करारोपण अधिकारी के द्वारा पंचायत सचिवों से हर माह 5 हजार रुपए की मांग पर,संघ ने खोला मोर्चा की हटाये जाने की मांग, अब…..

बेमेतरा।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव संघ ने सोमवार को कार्यालय में पदस्थ सहायक आंतरिक करारोपण अधिकारी पर मानसिक प्रताडऩा एवं अनावश्यक रूप से पैसों की मांग का आरोप लगाते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़ के समक्ष लिखित शिकायत की है। शिकायत में संघ ने मांग की है कि उक्त अधिकारी पर कार्यवाही करते हुए तत्काल जनपद पंचायत नवागढ़ से हटाया जाए। ब्लॉक सचिव संघ के अध्यक्ष राज नारायण कुर्रे ने बताया कि जनपद पंचायत नवागढ़ में पदस्थ सहायक आंतरिक करारोपण अधिकारी पीएन कश्यप आए दिन पंचायत सचिवों पर अपशब्द उपयोग करते हुए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।
अनावश्यक रूप से हर माह 5,000 रुपये की राशि की मांग करते हैं। पैसा नहीं देने पर कार्यवाही करने की धमकी भी देते हैं जिससे ग्राम पंचायतों में सचिवों को काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कुर्रे ने कहा कि इसलिए उक्त अधिकारी को यथाशीघ्र हटाया जाए अन्यथा सचिव संघ 16 फरवरी से कामबंद कलम बंद हड़ताल में जाने के लिए मजबूर हो जाएगा। इस दौरान मनहरण लाल वर्मा खुमान सिंह साहू तारा सिंह टंडन हीरा लाल साहू ईश्वर प्रसाद बंजारे नंद कुमार भारद्वाज बसंत कुमार यादव सहित सचिव गण उपस्थित रहे।