छत्तीसगढ़

साहू सामाज की मांग पर सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए विधायक ने दिए 15 लाख की स्वीकृति

जशपुर/बगीचा। रविवार को महादेवडांड गांव के साहू समाज के लोगों ने विधायक रामपुकार सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की काफी संख्या में पहुंचे साहू समाज के लोगों ने शादी ब्याह और अन्य सांस्कर्तिक आयोजनों के लिए सांस्कृतिक भवन की मांग राखी ।


जिस पर विधायक रामपुकार सिंह ने 15 लाख रूपये की लगत से बनने वाले सांस्कृतिक भवन की स्वीकृति दी है जिससे साहू समाज सहित ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है,साहू समाज के लोगों ने बताया की जशपुर के महादेवडांड में कोई सार्वजानिक भवन नहीं होने के कारण स्थानीय निवासियों को सांस्कृतिक और विवाह आदि के मौके पर काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है .लेकिन अब सांस्कृतिक भवन के बन जाने से इस समस्या का समाधान हो जायेगा,विधायक से मिलने पहुंचे लोगों में प्रमुख रूप से…

शम्भू गुप्ता ,उमेश गुप्ता(चिंटू),राजेश गुप्ता,नीरज गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता ,मोंटू गुप्ता,राजेश गुप्ता(कृषि),बबलू गुप्ता (D.B), विनोद गुप्ता(उपसरपंच),दिपेन्द्र गुप्ता, विकाश गुप्ता (लाला),राजेंद्र गुप्ता(माहुआडीह) ,प्रदीप गुप्ता,शुभम गुप्ता (अशोक),बनारसी गुप्ता ,मथुरा गुप्ता,शैलेश गुप्ता ,उमेश गुप्ता (माहुआडीह) ,अंकित गुप्ता , रोशन गुप्ता , मुन्ना साव ,तरुण विश्वास , दीपक नागेश (बी.डी. सी), दुर्गेश सिंह,राहुल पाठक , गोपाल नागेश (सरपंच) ,गोकुल गुप्ता ,मनोज गुप्ता(बिसबहरी) ओमप्रकाश गुप्ता ,विकाश गुप्ता ,मोनू गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page