मुखबिर की सूचना पर नकबजनी के आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस ने

कोरबा।जिले के पाली पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर नकबजनी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक ओर सोने-चांदी के जेवर बरामद किया है।
शहर में चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने चोरी के संदेह में आरोपी राजवीर यादव को पकड़कर थाना लाया और पूछताछ किया। जिससे आरोपी ने बताया कि शहर के अलग-अलग स्थानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर, कांस के थाली, पाना पेन्चिस, एक्स ब्लेट तथा चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसायकिल जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।