छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ प्रदेश गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में बस्तर फाइटर्स के दो ट्रांसजेंडर कांस्टेबल पहली बार परेड में होंगे शामिल…

जगदलपुर/छत्तीसगढ़।पूरे भारत देश में 74 वां गणतंत्र दिवस मनाने की लगभग तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है । सभी सरकारी कार्यालयों को लाइटों और फूलों से सजाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से भी चारों और पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए है। वहीं छत्तीसगढ़ गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर एक बडी खबर सामने आई है। प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब पुलिस की स्पेशल बस्तर फाइटर्स के दो ट्रांसजेंडर कांस्टेबल पहली बार परेड में शामिल होंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जगदलपुर में गुरुवार 26 जनवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस की कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

व परेड तथा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य बात यह है की छत्तीसगढ़ पुलिस ने 2021 में 13 ट्रांसजेंडर लोगों को कांस्टेबल के रूप में भर्ती किया था।

उनमें से 9 पुलिसकर्मियों को माओवाद प्रभावित बस्तर में तैनाती के लिए यूनिट में शामिल किया गया था ।

पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के इस मौके पर परेड में बस्तर के पुरुषों, महिलाओं और थर्ड जेंडर के प्लाटून कमांडर भाग लेंगे। राज्य में यह पहली बार हो रहा है कि थर्ड जेंडर के पुलिसकर्मी परेड में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री बघेल परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। ये थर्ड जेंडर के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और निश्चित रूप से उनके मनोबल को इससे बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page