
रायगढ़। 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष रावत के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के एनसीसी कैडेट्स एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की उसके पश्चात रायगढ़ के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें एनसीसी कैडेट्स एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के छात्रों ने बड़े उत्साह एवं जोश के साथ सहभागिता प्रदर्शित की , रैली की शुरुवात महाविद्यालय के प्रांगण से हुए, बड़े जोश एवं उत्साह के साथ एनसीसी कैडेट्स एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के विद्यार्थियों द्वारा नारे लगाए गए हम सब ने यह ठाना है रायगढ़ को स्वच्छ बनाना है।





बापूजी का एक ही सपना स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना, नारे लगतेे हुए संदेश प्रसारित किया यह रैली महाविद्यालय से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर, सिग्नल चौक, चक्रधर चौराहा होते हुए पुनः महाविद्यालय आई, एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कलेक्टोरेट ऑफिस के महात्मा गांधी पुतले पर माल्यार्पण एनसीसी कैडेट्स हितेश भारद्वाज एवं कैडेट अमित द्वारा की गई रैली का प्रतिनिधित्व लेफ्टिनेंट डॉक्टर शारदा घोघर एवं डॉक्टर कपूर चंद गुप्ता द्वारा किया गया इस रैली में अंग्रेजी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सी सी मिश्रा एवं डॉक्टर शिवकांत इज़ारदार भी उपस्थित हुए कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता कैडेट नेवेंद्र साहू ,कैडेट साक्षी सिंह, कैडेट प्रीति निषाद आदि की रही कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रीति बाला बेस द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
देखें वीडियो :-