अन्य

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के द्वारा आयोजित …

रायगढ़।विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कर्नल संतोष रावत के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ से रैली निकाल कर की गई जो अंबेडकर चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट मार्ग से होते हुए मरीन ड्राइव,सिग्नल चौक होते हुए कमला पार्क एवम पुनः महाविद्यालय वापस आई रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स के द्वारा लोगो को जागरूक करने हेतु विभिन्न नारे एवं संदेश प्रसारित किया गए ताकि लोग ऐड्स के प्रति जागरूक हो सके।

रैली में एनसीसी कैडेट्स ने बड़े जोश के साथ नारे लगाये हम सब ने यह ठाना है एड्स का दूर भगाना है, एड्स एक भयावह बिमारी इसे जड़़ से मिटाने की हमारी जिम्मेवारी,रैली के पश्चात डॉक्टर रीना नायक ऐसोसिएट प्रोफेसर गवर्न्मेंट मेडिकल कॉलेज रायगढ़ ने एचआइवी एड्स के बारे में एनसीसी कैडेट्स को विस्तृत जानकारी प्रदान की उन्होंनेे एचआइवी और एड्स मे अंतर बताते हुए एड्स के लक्षण, डायग्नोसिस, प्रिवेंशन, एवं एड्स के मरीजों को दिए जाने वाले उपचार एवम टेस्टिंग प्रोसिजर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की, उसके पश्चात् जनमित्रम एनजीओ के श्री शत्रुघन साहू द्वारा 2017 में एड्स के मरीजो के लिए जो लीगल एक्ट बना है उसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही उन्होंनेे बताया कि यदि वर्क प्लेस पर एचआइवी पेशेंट के साथ किसी प्रकार का भेद-भाव हो रहा है तो उस स्थिति विशेष में वह इस लीगल एक्ट की सहायता ले सकते हैं साथ ही उन्होंनेे बताया कि राज्य शासन एवं केंद्र शासन की जो योजनाऐं उनके लिए चल रहा है उन का लाभ वहां किस प्रकार उठा सकते हैं इस व्याख्यान के पश्चात् डॉ रीना नायक को सूबेदार निर्मल द्वारा स्मृति चिन्ह एवम पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।

कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉक्टर शारदा घोघरे द्वारा किया गया तथा लेफ्टिनेंट डॉक्टर शारदा द्वारा एड्स दिवस क्यों मनाया जाता है उसके बारे मे जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में एनसीसी में बेहतर कार्य करने वाले केडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया गया जिसमें शिखा सिंह , मनीषा यादव,नवेद्र साहू , हरीश साहू ,हितेश भारद्धाज, रुचिका को मैडल मिले कायर्कम में सक्रिय भागदारी डॉक्टर रविंद्र कौर चौबे ,सुश्री शारदा पांडेय,श्रीमति राकेश गिरी ,श्री राम नारायण खूटे एवं बटालियन के हवलदार श्री अद्वैत दास की रही एनसीसी केडेट्स ने लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए रायगढ़़ जिले के विभिन्न चौक चोराहों एवं बाजार स्थलों पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुत दी जिससे लोग ऐड्स के प्रति जागरूक हो सके इस कार्यक्रम में नटवर स्कूल के 55 एनसीसी केडेट्स एवम सेकंड ऑफिसर विनोद षड़गी भी शामिल हुए।

दिए गए नीचे लिंक पर टच करे…

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page