छत्तीसगढ़

एन एच पर नर्सिंग स्टाफ से भरी बस पलटी एक की मौत 12 अन्य गमम्भीर रूप से घायल


जगदलपुर।नेशनल हाइवे के भानपुरी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। नर्सिंग स्टाफ से भरी एक बस सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

ड्रायवर को झपकी आने से हुआ हादसा

रायपुर AIIMS के 15 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ घूमने के लिए बस्तर जगदलपुर जा रहे थे। इस दौरान आज सुबह 8 बजे के बीच उनकी निजी बस के ड्रायवर को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराते हये सड़क किनारे पानी के गड्ढे में जा पलटी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए।

वहीं एक नर्सिंग ऑफिसर की मौत हो गई, 12 अन्य घायल हो गए। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जगदलपुर पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस के सहारे डीमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घायलों का उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page