जेसीबी वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई अकाल मौत
कोरबा।साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड दीपका के मुख्य मार्ग पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पंचनामा के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे के लगभग यह हादसा मौके पर हुआ। इस दौरान एक जेसीबी वाहन रास्ते से गुजर रहा था। जिसकी चपेट में आने के साथ एक व्यक्ति की मौत हो गई।
वाहन के अगले हिस्से के पहिए से उसका सिर बुरी तरह से कुचल गया। घटना की सूचना इस रास्ते से आवाजाही करने वाले लोगों के जरिए प्रबंधन को मिली। कुछ देर में यहां विभाग के अधिकारी और कर्मी सहित सुरक्षा तंत्र से जुड़े लोग पहुंचे। पुलिस के आने के बाद शव यहां से हटाया गया और उसे अगली प्रक्रिया के लिए भेजा गया।