ऑनलाइन सट्टा रैकेट का खुलासा: 200 आईडी एक साथ संभालता था आरोपी, 40 हजार करोड़ से ज्यादा के ट्रांजेक्शन का खुला राज …

दुर्ग।ऑनलाइन सट्टा एप महादेव के जरिये लोगों से सट्टा खिलवाने वाले आरोपियों के एक और रैकेट का खुलासा दुर्ग पुलिस ने किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 मोबाइल और 2 लैपटॉप बरामद किया है और दो लैपटॉप से कुल 10 से 15 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन होता था. एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक मोबाईल से एक दिन में 4 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया जाता था .
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें सिर्फ आईडी संभालने का काम और पैसे ट्रांसफर करने का कार्य दिया जाता था. एक आदमी सीखने के बाद दूसरे व्यक्ति को इसकी ट्रेनिंग देता था. आरोपियों ने यह भी बताया कि महादेव एप में कुल 400 पैनल हैं और 1 पैनल में 100 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन होता है यानी कुल 40 हजार करोड़ से ज्यादा का लेन देन किया जाता था. एक आरोपी ने दुर्ग-भिलाई के सनी सतनाम और नसीम के पैनल में काम किया था. सनी सतनाम वैशाली नगर का रहवासी बताया जा रहा है.
आरोपी देश भर की अलग-अलग बैंक शाखाओं में खाता खुलवा कर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे. बताया जा रहा है कि यह सट्टा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित हो रहा था. मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का मामला है.
पुलिस को सूचना मिली कि कोहका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है. इस पर सुपेला थाना पुलिस और स्मृति नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से वहां छापा मारा। पुलिस ने मकान से छावनी, भिलाई निवासी मुकेश कुमार, दीपक उर्फ दीपू और श्रीकांत उर्फ चिन्ना को गिरफ्तार किया है. यह भी बताया जा रहा है कि आईडी को पंजाब शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी.