13 दिसम्बर 2022। कल दिनांक 12.12.2022 को पंचवटी कालोनी बोईरदादर में रहने वाले कमल कुमार अम्बवानी द्वारा थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता बताया कि इसका BLUE DART कोरियर से पार्सल आना था । दिनांक 10.12.2022 को दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से इसे अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया जो बोला कि आपने अपना पता अपूर्ण बताया है । अज्ञात व्यक्ति एड्रेस सुधारने के लिये 2/- रूपये का ऑनलाईन भुगतान करें कहकर मोबाइल पर एक लिंक भेजा जिस पर क्लिक करने के बाद पंजाब नेशनल बैंक रायगढ के खाता से एक बार 95,000/-रूपये फिर एक बार 4,950/-रूपये कुल राशि 99950/-रूपये बिना जानकारी के धोखाधडी कर निकाल लिया गया है । इसके बाद पंजाब नेशनल बैक के टोल फ्री में सम्पर्क कर हुये फ्राड की सूचना देकर खाते में लेन देन में रोक लगवा दिया और थाना चक्रधरनगर में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया । चक्रधरनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर किया गया है ।
Related Articles
Check Also
Close