खेल

वर्ल्ड कप की रेस में अब बचे सिर्फ ये दो सुपरस्टार,रोनाल्डो-नेमार जैसे चैम्पियन फेल

कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने समापन की ओर बढ़ चला है. अर्जेंटीना, क्रोएशिया, मोरक्को और फ्रांस की टीम ही अब खिताबी रेस में बची हुई हैं. वहीं बाकी 28 टीमों का बोरिया-बिस्तर पैक हो चुका है. पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और क्रोएशिया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को और फ्रांस आमने-सामने होंगे. फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाना है,

देखा जाए तो टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पांच सुपरस्टार खिलाड़ियों को लेकर काफी काफी बातें की जा रही थीं. इन खिलाड़ियों में लियोनेल मेसी, किलियन एमबाप्पे, हैरी केन, रॉबर्ट लेवानडॉस्की और नेमार जूनियर का नाम शामिल था. अब सेमीफाइनल स्टेज जाते-जाते इन पांच खिलाड़ियों में सिर्फ लियोनेल मेसी और किलियन एमबाप्पे ही चैम्पियन बनने की रेस में बचे हुए हैं. बाकी के तीन खिलाड़ी केन, रोनाल्डो और लेवानडॉस्की की टीमें टूर्नामेंट से आउट हो चुकी हैं.

रोनाल्डो के लिए रहा निराशाजनक टूर्नामेंट

सबसे पहले बात क्रिस्टियानो रोनाल्डो की करते हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को क्वार्टर फाइनल में मोरक्को ने 1-0 से पराजित किया था. खुद क्रिस्टियानो रोनाल्डो का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी फीका रहा और वह सिर्फ एक गोल कर पाए. रोनाल्डो ने यह गोल घाना के खिलाफ मुकाबले में पेनल्टी किक के जरिए किया था. नॉकआउट मुकाबलों के दौरान तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो को स्टार्टिंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली. 37 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का संभवत: यह आखिरी विश्व कप था.

नेमार-लेवानडॉस्की और केन भी रहे फेल

स्टार फुटबॉलर नेमार के लिए टूर्नामेंट निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ. नेमार की टीम ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया था. खुद 30 साल नेमार भी सिर्फ दो गोल ही मार पाए. लेवानडॉस्की की टीम पोलैंड की हालत तो इससे भी खराब रही. पोलैंड को प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने रौंद डाला था. 34 साल के रॉबर्ट लेवानडॉस्की का परफॉर्मेंस फीका रहा और वह चार मैचों में सिर्फ दो गोल दाग पाए.

इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन के लिए इस बार का फीफा वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा. एक बार की चैम्पियन टीम इंग्लैंड को क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विजेता फ्रांस ने 2-1 से हरा दिया था. 2018 के वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट जीतने वाले हैरी केन अबकी बार सिर्फ दो गोल दाग पाए. फ्रांस के खिलाफ मैच में तो उन्होंने पेनल्टी भी मिस कर दी थी.

मेसी और एमबाप्पे कर रहे कमाल

लियोनेल मेसी और किलियन एमबाप्पे कमाल का खेल दिखा पा रहे हैं जिसके चलते दोनों की ही टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. दोनों ही खिलाड़ी ‘गोल्डन बूट’ की रेस में सबसे आगे हैं. 23 साल के एमबाप्पे ने पांच मैचों में अबतक पांच गोल किए हैं. एमबाप्पे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक जबकि डेनमार्क और पोलैंड के खिलाफ दो-दो गोल किए थे.

वहीं 35 साल के मेसी ने पांच मुकाबलों में चार गोल दागे हैं. मेसी ने सऊदी अरब, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ गोल दागा था. यदि अर्जेंटीना और फ्रांस की टीम अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतती है तो मेसी और एमबाप्पे के बीच फाइनल में दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी.

फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल

13 दिसंबर- क्रोएशिया Vs अर्जेंटीना (देर रात 12.30 बजे)
14 दिसंबर- मोरक्को Vs फ्रांस (देर रात 12.30 बजे)

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page