छत्तीसगढ़

रैक के अभाव में कई ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

रायपुर।/पीआर/आर/280दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के लखोली-रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच दोहरीकरण का कार्य किया था. रैक के अभाव के कारण कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

रद्द होने वाली गाडियाँ :- 01. दिनांक 13 से 16 सितम्बर, 2022 तक टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़- रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी । 02. दिनांक 14 से 17 सितम्बर, 2022 तक रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर-टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी । 03. दिनांक 17 सितम्बर, 2022 को टिटलागढ़ से चलने वाली 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल रद्द रहेगी । ट्रेनों का परिचालन प्रभावित पीआर/आर/२८१ पेयरिंग रैक के विलंब से चलने के कारण आज दिनांक 13 सितम्बर 2022 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है | इसी प्रकार आज दिनांक 13 सितम्बर 2022 को इतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18240 इतवारी- बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page