छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh: जिन्दल आदर्श भारती स्कूल,किरोड़ीमलनगर के ऑडिटोरियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन


किरोड़ीमलनगर। भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑनलाइन यू-ट्यूब के माध्यम विद्यार्थियों के लिए में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम को जिन्दल आदर्श भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, किरोड़ीमलनगर के विद्यार्थ भवन के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में दिखाया गया। इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों व समस्याओं जैसे- परीक्षा के दौरान तनाव न लेना, सीमित समय में पूरे विषय वस्तु का अध्ययन, शिक्षकों से सतत् सम्पर्क बनाये रखना, अभिभावकों द्वारा अपने पाल्यों पर दबाव न बनाना आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।


इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमेन श्री विजय कुमार अग्रवाल, श्री प्रणय कुमार अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, श्रीमती प्रियंका जैन, प्राचार्य, श्री संजय कुमार शर्मा, प्राचार्य (हिन्दी माध्यम), श्रीमती रीना नाथ, प्रधान पाठिका (अंग्रेजी माध्यम), श्रीमती ममता सिंह, प्रधान पाठिका (हिन्दी माध्यम) तथा सीबीएसई, स्टेट बोर्ड हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के 37 शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं लगभग 758 छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page