छत्तीसगढ़

चिकनपॉक्स का फैला प्रकोप आये 37 बच्चें और 12 ग्रामीण चपेट में

बालोद। गुरूर ब्लॉक के ग्राम चंदनबिरही में दो दिन में ही चिकनपॉक्स की चपेट में 49 लोग आ चुके हैं। जिसमें कक्षा पहली से पांचवीं तक के 37 बच्चे व 12 ग्रामीण शामिल हैं। आंकड़े बढ़ने का अनुमान है। सुरक्षा के लिहाज से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्राथमिक शाला को शनिवार तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। रविवार को शासकीय अवकाश रहेगा। इसलिए सोमवार को स्कूल खुलने का अनुमान है।

हालांकि अगर स्थिति सामान्य नहीं होगी तो आगे भी स्कूल को बंद रखने का निर्णय लिया जा सकता है। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्णय लिया गया है कि सामान्य स्थिति होने तक अस्थाई कैंप लगाया जाएगा। चिकनपॉक्स फैलने की जानकारी मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्राइमरी स्कूल पहुंचे ।

स्वास्थ्य संबंधित जरूरी टिप्स दी गई है। गुरूर बीएमओ डॉ. जीएल रावटे ने बताया कि सब मिलाकर 35 से ज्यादा लोग चिकनपॉक्स की चपेट में आ चुके हैं। यह एक तरह का वायरल संक्रमण ही है। जो एक-दूसरे में फैलता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ड्यूटी गांव में लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page