बड़ी खबरेंशहर

आक्रोशित नगरवासियों ने किया चक्का जाम : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटर सायकल सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत…

मुआवजा सहित नगर के मुख्य मार्ग से भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध की मांग पर अड़े ग्रामवासी…

कोतबा।नगर के मुख्यमार्ग में भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध की जिद और घटना में मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि की मांग को लेकर नगरवासियों ने कोतबा के मुख्यमार्ग पर चक्का जाम कर दिया है।यहां सुबह सुबह एक भारी वाहन ट्रक की चपेट में आने से मोटर सायकल सवार 1 की मौत और चालक के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है।


बताया जा रहा ट्रक चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुवे सड़क में सामने जा रहे मोटर सायकल सवार को ठोकर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही मोटर सायकल सवार 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदोलन का रुख एख्तियार कर चक्का जाम कर दिया है जिस कारण इस मार्ग में पूर्ण रूप से आवाजाही बंद हो गई है।सड़क के दोनो तरफ वाहनों की बड़ी कतारें लगनी भी शुरू हो चुकी है।
चक्का जाम हुवे स्थल से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद हुवे चक्का जाम की स्थिति से निपटने बागबहार और कोतबा पुलिस भी मौके पर पहुंच नगरवासियों से चर्चा कर रही है।लेकिन आक्रोशित ग्रामीण राजस्व विभाग अथवा जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा की जिद पर अड़े हैं।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page