माता-पिता की रोड एक्सीडेंट में मौत, आंसुओं में डूबे तीनो मासूम बच्चे हर पल याद करते है अपने परिजन को,100 दिन गुज़र जाने के बाद भी अबतक नही मिला मुआवजा
रायपुर।कहते हैं कि भागती दौड़ती जिंदगी कब कहां थम जाए, कोई भरोसा नहीं है। आए दिन सड़क दुर्घटना में हंसती मुस्कराती जिंदगी चली जा रही है। इस दर्द में बेमेतरा के ग्राम पंचायत चरगवा के आश्रित ग्राम सारंगपुर के तीन बच्चे आंचल, दीपक और चैतू जी रहे हैं, जिनके मां-बाप को सड़क हादसे ने छिन लिया था। बता दें कि गत सितंबर महीने की 12 तारीख को सरपंच संघ द्वारा आयोजित महाधरना में शामिल होने बेमेतरा के चरगवा पंचायत से सरपंच धर्मीन निषाद अपने पति कौशल निषाद के साथ रायपुर पहुंची थीं।
महाधरने से वापस लौटते वक्त नवागढ़ – छिरहा मार्ग में रात तकरीबन साढ़े आठ बजे वे हादसे का शिकार हो गए। जिसमें दोनों की मौत हो गयी थी। इस दुर्घटना को 100 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन उनके बच्चों के लिए आज भी वो काली रात भुलाए नहीं भूल रहा है। आंसुओं में डूबे मासूम बच्चे आंचल, दीपक और चैतू को माता-पिता की याद हर पल आती है। बच्चे कभी स्कूल में सिसक उठते हैं तो कभी घर के कोने में रोते हैं। कोई लाख समझाए, पर उनकी तड़प कम नहीं होती। अंत में वही एक-दूसरे को समझाते हैं।
उनको देखकर कई लोग तो सांत्वना देने का साहस भी खो देते हैं। हादसे के अगले दिन यानि 13 सितंबर को विधानसभा मुख्यालय नवागढ़ के राजीव गांधी चौक में दोनों के शव को रखकर प्रदर्शन किया गया और मृतक के स्वजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा राशि की देने की मांग की गई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारीयों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए शासन प्रशासन सक्रिय हुआ और तत्काल मौके पर पहुंचकर चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद प्रदर्शन खत्म करते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह ग्राम सारंगपुर रवाना किया गया था। आज घटना के 100 दिन बीत जाने के बावजूद मृतकों के स्वजनों को मुआवजा राशि नहीं मिला है। जिसके चलते वे आर्थिक तंगी से जूझ रहें है।