अन्य

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : यदि
आपने भी टिकट बनाया हो तो यह अवश्य जान लें 3 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी ये सभी गाड़ियां 38 ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में 16 सितंबर से जारी नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस रूट पर चलने वाली तीन दर्जन से भी ज्यादा ट्रेनें रद्द रहेंगी.पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन सी केबिन एवं न्यू कटनी जंक्शन होम सिग्नल और सेंट्रलाइज्ड ईआई के मध्य दोहरी करण का काम जारी है. 16 सितम्बर से शुरू यह कार्य
3 अक्टूबर यानि 18 दिन तक चलेगा. इसकी वजह से इस रूट पर चलने वाली करीब 38 ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है.इनमें रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने एवं शुरू होने वाली लगभग 18 गाड़ियां भी शामिल हैं।

ये ट्रेनें नहीं चलेंगी :-

18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक
गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस
19 से 18 सितंबर तक
गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस
22 से 29 सितंबर तक
गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस
17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक
गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस
16 से 30 सितंबर तक
गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस
16 से 2 अक्टूबर तक
गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस
19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक
गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 से 30 सितबर तक गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस
16 से 30 सितंबर तक
गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस
17 से 1 अक्टूबर तक
गाड़ी संख्या 22868 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग द्वि साप्ताहिक
एक्सप्रेस
21 से 28 सितंबर तक
गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
22 और 29 सितंबर को
गाड़ी संख्या 20848 उधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस
19 और 26 सितंबर को
गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 और 27 सितंबर को
गाड़ी संख्या 18208 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस
18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक
गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस
19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक
गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस
22 और 29 सितंबर को
गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी
और 24 सितंबर और 1 अक्टूबर को
गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी.

टिटलागढ़ पैसेंजर भी नहीं चलेगी.

उधर ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में दोहरीकरण काम जारी है. इस बीच देबाहाल- बरगढ़ रोड-बरपाली स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. इसकी वजह से इस रूट पर चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.ट्रेनें रद्द रहेंगी

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

23 सितंबर से 10 अक्टूबर तक
गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल
22 से 30 सितंबर तक
गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
23 से 1 अक्टूबर तक
गाड़ी संख्या 08278 रायपुर – टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल
डायवर्टेड रूट से चलेगी
15 सितम्बर से 2 अक्टूम्बर तक
गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी, जबलपुर,कछपुरा जंक्शन, गोंदिया होकर चलेगी.
16 सितम्बर से 3 अक्टूम्बर तक
गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया, कछपुरा जंक्शन, जबलपुर, कटनी होकर चलेगी.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page