देश

यात्रीगण ध्यान दे : भारतीय रेलवे ने 150 ट्रेनों का किया समयपरिवर्तन, निकलने से पहले चेक करें और देखें इस साईड में..

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने देश के कई हिस्सों की ट्रेनों को आज कैंसिल करने का फैसला किया गया है। 31 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 150 ट्रेनों को रद्द करने करने का फैसला किया है। इसमेंदिल्ली मेल ट्रेनें, एक्सप्रेस ट्रेनें और राजधानी, शताब्दी और तेजस जैसी कई प्रीमियम ट्रेनें शामिल है।

रद्द ट्रेन…◆◆

आज के रिशेडयूल ट्रेनों की बात करें तो कुल 12 ट्रेनों को आज रिशेडयूल यानी उनके टाइमिंग में बदलाव किया गया है। कालका-शिमला के बीच चलने वाली चार ट्रेनें 52451, 52453, 52459 और 72451 ट्रेन नंबर शामिल है। इसके अलावा धर्माबाद-मनमाड एक्सप्रेस (17688), छपरा-दुर्ग (15159) अर्सिकेरे-हुबली (16213), लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (11061) सहित कुल 12 ट्रेनें इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं कैंसिल ट्रेनों की बात करें तो इसमें पठानकोट-जोगिंदर नगर के रूट की कुल दो ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसके अलावा कानपुर से चलने वाली कई ट्रेनों को ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कैंसिल किया गया है। वहीं डायवर्ट ट्रेनों की बात करें तो दिल्ली से मालदा टाउन जाने वाली कई ट्रेनों को आज डायवर्ट किया गया है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) के साथ मिलकर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर हर रोज कैंसिल होने वाली कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करता है। अगर आप इस लिस्ट को देखना चाहते हैं तो NTES के वेबसाइट https://enquiry. indianrail.gov.in/mntes/ पर क्लिक कर कैंसिल, डायवर्ट और रिशेडयूल तीनों की लिस्ट को चेक कर सकते हैं।


ENGLISH – READ

Passengers should note: Indian Railways has changed the timing of 150 trains, check before leaving and see in this side..

New Delhi :- Indian Railways has decided to cancel trains in many parts of the country today. On 31 July 2022, Railways has decided to cancel a total of 150 trains. This includes mail trains, express trains and several premium trains like Rajdhani, Shatabdi and Tejas.

Talking about today’s rescheduled trains, a total of 12 trains have been rescheduled today i.e. their timings have been changed. Four trains running between Kalka-Shimla include 52451, 52453, 52459 and 72451 train numbers. Apart from this, a total of 12 trains including Dharmabad-Manmad Express (17688), Chhapra-Durg (15159) Arsikere-Hubli (16213), Lokmanya Tilak-Jayanagar Express (11061) are included in this list. On the other hand, if we talk about canceled trains, in this a total of two trains on the route of Pathankot-Joginder Nagar have been canceled. Apart from this, many trains running from Kanpur have been canceled due to traffic block. Talking about diverted trains, many trains going from Delhi to Malda Town have been diverted today.

canceled trains:-◆◆

Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) in association with National Train Inquiry System (NTES) updates the list of canceled trains on its official website everyday on its website. If you want to see this list, then visit NTES website https://enquiry. You can check the list of all three cancel, divert and reschedule by clicking on indianrail.gov.in/mntes/.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page