छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक्ट्रेस पायल हुई चर्चित, IAS सृष्टि देशमुख से इंस्पायर है उनका यह लुक

रायपुर। बस्तर की रहने वाली एक्ट्रेस पायल पाणीग्राही एक नए ब्रांड वीडियो में नजर आ रही हैं। फिल्म सूर्यवंशी में इनके काम को सराहा गया। अब पायल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। नए वीडियो में पायल IAS अफसर के किरदार में दिखाई दे रहीं हैं। इसमें वो एक साड़ी ब्रांड के लिए प्रमोशनल वीडियो में लीड कैरेक्टर करती दिख रही हैं। इस एड फिल्म को हैदराबाद में शूट किया गया है। हाल के दिनों में आई फिल्म सूर्यवंशी में एक पत्रकार की भूमिका निभा चुकीं पायल पाणीग्रही साउथ के कई फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कार्य कर चुकी हैं। उनकी मूवी सम्भारी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया ।

पायल ने दिल्ली के एक फिल्म संस्थान से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है। पायल का लुक रियल IAS सृष्टि देशमुख से इंस्पायर है। देशमुख MP में पोस्टेड हैं। इनके लुक जैसा ही पायल का लुक तैयार किया। देशमुख एक चर्चित IAS ऑफिसर हैं। उन्होंने पहले अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा पास कर एक अलग इतिहास रच दिया था। वे सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं।

इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर सृष्टि काफी एक्टिव रहते हुए अपनी निजी और सार्वजनिक ज़िंदगी की झलकियां शेयर करती रहती हैं। बस्तर के अंतागढ़ में जन्मी पायल पाणीग्रही साउथ के सिनेमा इंडस्ट्री में नेहा पायल के नाम से चर्चित हैं। वर्तमान में पायल हैदराबाद में रहकर साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। पायल ने बताया कि वहां वो छत्तीसगढ़ी फूड को काफी मिस करती हैं। इसलिए मौका पाकर जब भी छत्तीसगढ़ आती हैं यहां चीला फरा खूब खाती हैं।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page