शहर

सेवानिवृत्त होने के पश्चात उपादान का हुआ भुगतान कर्मचारियों के चेहरे पर आई मुस्कुराहटें..

चाँपा जाजगीर।राज्य शासन द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के पश्चात उपादान के भुगतान में अपनाई गई सरलीकरण का लाभ शासकीय कर्मचारियों को मिलने लगा है ऐसे ही विकासखंड बम्हनीडीह संकुल बिर्रा अंतर्गत शासकीय डीडीएस हायर सेकेंडरी स्कूल बिर्रा के प्रभारी प्राचार्य(व्याख्याता)तोषण प्रसाद तिवारी को उम्मीद ही नहीं थी कि सेवानिवृत्ति के अगले दिन उपादान का भुगतान हो जाएगा लेकिन जब उन्हें जांजगीर चांपा कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के हाथों पीपीओ जीपीओ का भुगतान हुआ तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।

त्वरित गति से उपादान का भुगतान होने से सेवानिवृत्त तोषण प्रसाद तिवारी ने राज्य शासन जिला कलेक्टर व डीडीओ प्रभारी के प्रति आभार जताया।वही कलेक्टर महोदया ने कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के बाद उनके सम्मान में गुलदस्ता से भेंट ना कर पौधे से किया जाना चाहिए ताकि उस पौधे का रोपण कर प्राकृतिक वातावरण के सुधार के साथ- साथ जीवन में एक नए उत्साह और उमंग जीवन जीने की कला आपसी सहयोग तथा पर्यावरण की रक्षा की जा सकेगी जिससे हम स्वयं स्वस्थ रह सकेंगे। वही कलेक्टर से भविष्य के लिए शुभकामनाएं पाकर चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ विदा हुए।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page