छत्तीसगढ़जशपुर

CG News- लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता टी एन सिंह को नोटिस जारी करने के निर्देश…

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान खाद्य विभाग से उचित मूल्य दुकान से राशनकार्ड धारी हितग्राहियों को चावल वितरण की जानकारी ली और सभी हितग्राहियों को तीन माह का चावल अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए हैं…

जशपुरनगर।कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन कलेक्टर जनदर्शन और टीएल के प्रकरणों को निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए स्वास्थ्य शिविर उनके बसाहटों में लगाने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम है सभी स्वास्थ्य अमला मौसमी बीमारी से बचाव के लिए सारी तैयारियां सुनिश्चित रखें और सभी स्वास्थ्य केन्द्र में सभी जरूरी दवाइयां प्रर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से नहीं करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से जुड़ा हुआ विभाग है इसमें लापरवाही बिल्कुल भी नहीं चलेगी कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस जात्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए हैं।

कलेक्टर ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाएं :-

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान खाद्य विभाग से उचित मूल्य दुकान से राशनकार्ड धारी हितग्राहियों को चावल वितरण की जानकारी ली और सभी हितग्राहियों को तीन माह का चावल अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए हैं।

समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री टी एन सिंह को बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण उनके विभाग से संबंध प्रकरणों की समीक्षा नहीं हो पाई जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने खेती बाड़ी के सीजन को देखते हुए किसानों के लिए सोसायटी के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को सभी शासकीय वाहनों में फास्टैग लगाने के अगले मंगलवार को कलेक्टोरेट में शिविर लगाने के लिए कहा है। सभी विभाग प्रमुखों को अपने शासकीय वाहनों में फास्टैग लगाने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर सभी एसडीएम डिप्टी कलेक्टर, जनपद सीईओ और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page