जशपुरनगर।के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम हथगड़ा निवासी 18 वर्षीय मुकेश सुबह 10 बजे अपने बाड़ी में घांस काटते समय सर्पदंश का शिकार हो गया स्कॉर्पियन नामक सांप के नजदीक चले जाने से यह हादसा घटित हुआ। जिससे उन्हें घबराहट, पसीना और चक्कर आने लगा और 12.30 बजे तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल लाया गया ।
बीएमओ कांसाबेल डॉक्टर संध्या रानी टोप्पो के त्वरित निर्देशन पर वार्ड ड्यूटी में तैनात श्रीमती ससिता खलखो और रेखा टोप्पो ने तत्काल उपचार किया। जिसके बाद सर्पदंश से पीड़ित मुकेश की बेचैनी कम हुई और उसके परिजन ने भी राहत भरी सांस ली।
इसी प्रकार उसी समय चेंगझरिया के 23 वर्षीय सचिव साय को भी उसके परिजनों के द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। सर्पदंश पीड़ित सचिव साय चेत अवस्था में घबराया, डरा चिंतित था। बीएमओ डॉक्टर संध्या रानी टोप्पो द्वारा उनका भी त्वरित उपचार प्रारंभ किया गया।
उपचार के दौरान परिजनों को बीएमओ कांसाबेल डॉक्टर संध्या रानी टोप्पो एवं विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री ज्ञान दास महंत द्वारा सर्प दंश होने पर त्वरित एंबुलेंस सेवा हेतु सीएचसी कांसाबेल में टेलीफोनिक संपर्क करने का सूचना दिया गया। जिससे यथा सम्भव तत्काल मरीज को लाने हेतु वाहन भेजा जा सके।