40 लोगों से भरी पिकअप पलटी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत…

सारंगढ़।गांव से पिकअप में सवार होकर भगवत कथा सुनने निकले ग्रामीणों की सड़क दुर्घटना में पिकअप पलट गई। मौके पर ही तीन ग्रामीणों की मौत हो गई । 8 ग्रामीण दुर्घटना में घायल हुए हैं। जिनमें चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र का है
शनिवार दोपहर लगभग 2.30 बजे भटगांव थाना क्षेत्र के गेड़ा पाली में यह घटना हुई। घुटिकोनो गांव से लगभग 40 ग्रामीण एक पिकअप क्रमांक सीजी 11 एबी 2437 में सवार होकर भागवत कथा सुनने के लिए सरसीवा जा रहे थे। गांव से निकलकर पिकअप लगभग 10 किलोमीटर निकली थी इसी बीच मोड़ पर सामने से आ रही बाइक और पिकअप में भिंडत हो गई
पिकअप ड्राइवर ने संभालने की कोशिश की लेकिन अधिक लोड होने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में मौके पर ही संबोध सिदार पिता मेघनाद सिदार 40 निवासी बोडाडीह थाना सलिहा,
उचित राम सिदार पिता मैनेजर 65 वर्ष निवासी घुटीकोना थाना भटगांव और कमला बाई सिदार पति स्वर्गीय शिवनाथ सिदार 50 वर्ष निवासी घुटीकोना थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की मौत हो गई
घटना की सूचना के तुरंत बाद भंटगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं इस घटना में बाइक सवार देवसिंह सिदार सहित 8 अन्य लोग भी घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत बिगड़ती देख चार लोगों को रेफर किया गया है।
दुर्घटना में ओवरलोड के कारण दुर्घटना की बात सामने आई है। हर बार पिकअप के सड़क हादसों में यही कारण सामने आता है। इसके बाद पुलिस जागती है और मालावाहकों पर करवाई करती है। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से पुलिस ठंडी पड़ जाती है