देश

देह व्यापार पर पुलिस की बडी कार्यवाही कोलकाता की मॉडल भी गिरफ्तार..

इंदौर।शहर के भवरकुआं थाना इलाके में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के मॉडल और फैशन डिजाइनर के जरिए संचालित होने वाले देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने दबिश देकर 6 कॉल गर्ल और 3 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि इस सरगने का मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। सभी युवतियां कोलकाता, मुंबई और दिल्ली समेत मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों से आकर इंदौर में देह व्यापार कर रही थी।

देह व्यापार करने वाली युवतियां भी ग्राहकों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम वसूली करती थीं, जिसकी जांच के बाद पुलिस को इस देह व्यापार के अड्डे का पता चला। पुलिस आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेकर उचित धाराओं में कार्यवाही करते हुए मुख्य आऱोपी की तलाश शुरू कर दी है।


ENGLISH – READ

Police action on prostitution, Kolkata’s model also arrested ..

Indore :- Police have arrested 6 call girls and 3 customers after raiding the prostitution base operated by models and fashion designers from Delhi, Mumbai, Kolkata in Bhawarkuan police station area of ​​​​the city.
It was told that the main accused of this gangster escaped by dodging the police, whose search is on for the police. All the girls were coming from different cities of Madhya Pradesh including Kolkata, Mumbai and Delhi and doing prostitution in Indore.

Prostitution women also used to blackmail the customers and extort huge amount from them, after which the police came to know about this prostitution base. Taking action under appropriate sections, the police have started the search for the main accused.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page