छत्तीसगढ़

पुलिस ने एक फर्जी पुलिस को किया गिरफ्तार, वर्दी पहनकर घर-घर कर रहा था ठग, 5 लाख लेकर हुआ था फरार…..

कोरबा। आरोपी शातिर तरीके से पुलिस वाला बनकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहा था. इसके साथ ही पुलिस वाला होना बताकर युवती से शादी भी रचाने वाला था. आरोपी के पास से पुलिस के ड्रेस और कई सारे बैच जब्त किये गए हैं. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.जानकारी के अनुसार, खुद को पुलिस आरक्षक बताने वाले आरोपी का असली नाम कृष्णा यादव (42 वर्षीय) है. जिसने खुद को नाम बदलकर एक व्यक्ति को लाखों का चूना लगाया और उसे अपना रिश्तेदार बनाने का भी प्रयास किया।

आरोपी कृष्णा ने खुद का नाम बदलकर राजू पटेल कर लिया. फिर पंडरीपानी गांव के निवासी सोनसाय पटेल नामक व्यक्ति को झांसे में लिया और खुद की शादी के लिए लड़की तलाशने के लिए पेशकश की. जिसके बाद वर्दी में देख सोनसाय भी कृष्णा के झांसे में आ गया और अपनी साली का रिश्ता तय कर दिया. पीड़ित सोनसाय पटेल ने बताया कि जब भी आरोपी घर आता तब वर्दी में आता और खुद को आरक्षक पद पर पदस्थ और ऊंची पहुंच बताता है किसी विभाग में सरकारी चालक के पदस्थ नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख रुपए ले लिया जिसके बाद उसका नंबर बंद आने लगा।

तब उसे लगा कि वह ठगी का शिकार हो गया. सिविल लाइन एएसआई आर.पी.गुप्ता ने बताया कि फर्जी पुलिस की शिकायत जब मिली. तब से पुलिस आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई. आरोपी का फोन नंबर मिलाया गया तब उसकी मौजूदगी तिलकेजा गांव में होना पाया गया. जिसपर तत्काल पुलिस सिविल ड्रेस में आरोपी के पास पहुंची।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page