छत्तीसगढ़
जिला पंचायत सीईओ ने कार्य मे लापरवाही बरतने पर सचिव को किया निलंबित

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला पंचायत सीईओ जीतेन्द्र यादव ने भजमोहन पात्रे, ग्राम पंचायत सचिव बाबूसाजबहार, जनपद पंचायत फ रसाबहार को कार्य में घोर लापरवाही बरतने के कारण किया निलंबित पंचायत सचिव के द्वारा साप्ताहिक बैठक एवं पंचायत मुख्यालय से अनुपस्थित रहने,गौठान के कार्य में रूचि नही लेने एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत फ रसाबहार के पत्र दिनांक 20.10. 2022 फरसाबहार, दिनांक 07. 07.2022 द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत नही करने तथा कार्यालयीन पत्र दिनांक 23.06. 2022 द्वारा तत्कालीन ग्राम पंचायत तुमला,जनपद पंचायत फरसाबहार के वित्तीय प्रकरणों में जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है।
इस प्रकार भजमोहन पात्रे द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों / दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरती गई है एवं अपने उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों का अवहेलना किया गया है,जो छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम, 1998 के नियम- 03 तथा छग ग्राम पंचायत ( सचिव की शक्तियां तथा कृत्य) नियम, 1999 के नियम 3, 4, 5 एवं 6 के विपरीत है।अतएव भजमोहन पात्रे, ग्राम पंचायत सचिव बाबूसाजबहार, जनपद पंचायत फरसाबहार,जिला जशपुर (छ.ग.) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय फ रसाबहार निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।