छत्तीसगढ़
चल रहे अवैध कारोबार में संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने किया युवक और युवतियों को गिरफ्तार

कोरबा। लगातार शहर में अवैध कारोबार चल रहा था जिसके बाद इलाके के लोगों ने परेशान होकर पुलिस में इसकी शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते इस कारोबार में लिप्त आधा दर्जन युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है। मामला कोरबा का है जहां दर्री पुलिस ने सेक्स रैकेट में लिप्त आधा दर्जन युवक-युवतियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जानकारी के मुताबिक, दर्री थाना क्षेत्र में संचालित एक होटल में अनैतिक कृत्य चलने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छापा मारा और युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।