छत्तीसगढ़रायगढ़

Big News: 54 लाख के राशन की हुई हेराफेरी, हुआ FIR दर्ज…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक बार फिर से उचित मूल्य की दुकान में गड़बड़ी पाई गई है एक ही समूह द्वारा संचालित 3 दुकानों में 54 लाख रुपए से अधिक के APL, BPL चावल, शक्कर व नमक का घोटाला किया गया है मामले में खाद्य निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराया है मामला कापू थाना क्षेत्र का है मिली जानकारी के मुताबिक साल 2022 से 2024 में रूंवाफूल, चाल्हा व कमोसिनडांड के शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन निश्चय नया सेवरा स्व सहायता समूह के द्वारा किया जाता था जहां पूर्व अध्यक्ष दुलेश्वरी चौहान, तत्कालिन सचिव गुरूवारी राठिया व पूर्व विक्रेता रामचरण चौहान द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरती जाती थी।

इस मामले की शिकायत होने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा तीनों दुकानों की जांच की गई जांच में तीनों दुकानों में एपीएल चावल में 18.45 क्विंटल, बीपीएल चावल में 1275.38 क्विंटल, शक्कर 1.67 क्विंटल, चना 4.78 क्विंटल व नमक 4.14 क्विंटल की कमी गई जिसका कुल मूल्य 54 लाख 17 हजार 278 रुपए 24 पैसा होता है। ऐसे में प्रकरण विभाग में पेश किया गया।

जहां संचालनकर्ताओं को नोटिस जारी कर नुकसान का भरपाई करने कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया गया। करीब 4-5 पर उन्हें मौका दिया गया इसके बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने के पर मंगलवार को खाद्य निरीक्षक सुधा रानी चौहान ने कापू थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया पुलिस ने मामले में दुलेश्वरी चौहान, गुरूवारी राठिया व पूर्व विक्रेता रामचरण चौहान के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page