छत्तीसगढ़

पुलिस ने लूट के फरार आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर पकड़ा व लूटे गये मसरूका बरामद कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

कोरबा।जिले में दीपक जांगडे़ पिता जैतराम निवासी ग्राम रिंगनी थाना शिवरीनारायण जांजगीर चांपा हाल मुकाम कैलाश नगर उरला जिला रायपुर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने दोस्त आरोपी रोहित यादव को जमीन खरीदने बोलने पर आरोपी फोनकर बोला कि उसके मामा गांव कोरबी में सस्ती जमीन मिल रही है

मोटर सायकल सीजी 12 एम 8785 व एक काला रंग का बैग जिसमें कपड़ा जरूरी समान लेकर आरोपी के घर अटल आवास खरमोरा गया जहॉ से दोनों कोरबी आये दीपक जांगड़े को चौक के पास आरोपी रोहित यादव,टेकराम रोहिदास,संजू रोहिदास एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट कर उसका मोबाईल बैग मोटर सायकल लूट मारपीट कर भगा

दिये की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर हालात से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत करा मार्गदर्शन में आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया रोहित यादव,टेकराम रोहिदास,संजू रोहिदास की पतासाजी करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपियान कोरबी के पास ही लुक छिप रह रहे हैं

मुखबीर बताए स्थान घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किये।लूटे गये मोटर सायकल व मोबाईल बरामदकर कब्जे पुलिस किया गया।आरोपियों का कृत्य अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है


उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार,सउनि. विजय सिंह, प्र आर.ओमप्रकाश डिक्सेना,आर प्रवीण राजवाड़े,आरक्षकमल कैवर्त,आर संजय चंद्रा,आर गौतम पटेल,आर गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page