अवैध शराब पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी, आदतन बदमाश दबोचा गया
आरोपी से 10 लीटर महुआ शराब जप्त, जूटमिल पुलिस की कार्यवाही..
रायगढ़। एसपी अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा लगातार अवैध शराब पर मुखबिर लगाकर कार्यवाही की जा रही है। अवैध शराब पर कार्रवाई के तीसरे दिन आज दिनांक 14.11.2022 को अपराध विवेचना टाउन भ्रमण दौरान चौकी प्रभारी जूटमिल द्वारा मुखबीर सूचना पर मिट्ठुमुड़ा की ओर से पैदल झोला में महुआ शराब लेकर आ रहे आरोपी मार्शल यादव पिता धन सिंह यादव उम्र 24 वर्ष निवासी मिट्ठुमुड़ा चौकी जूटमिल को पकड़ा गया, चौकी प्रभारी को मुखबीर द्वारा आरोपी मार्शल यादव को अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर आने की सूचना दिया गया था।
आरोपी से झोला में रखा हुआ 10 लीटर महुआ शराब कीमती 1,000 रूपये का विधिवत जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है, जहां से उसे जेल वारंट पर जूटमिल पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, आरक्षक बनारसी सिदार, धर्नुजय चंद बेहरा की अहम भूमिका रही है। आरोपी मार्शल यादव आदतन बदमाश है आरोपी को विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट, चोरी, लूट के अपराधों में चालान किया गया है। आरोपी पर विशेष निगाह रखने चौकी प्रभारी द्वारा मुखबिर तैनात किये थे, जिसमें उसे शराब परिवहन करते पकड़ा गया है।