छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

नर कंकाल मामले में पुलिस कर रही है जिम के संचालक से पूछताछ जल्द हो सकता है इस पर बड़ा खुलासा

कोरबा। मंगलवार को कोरबा दर्री मुख्य मार्ग पर हसदेव तट पर नहर के किनारे नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी है. पुलिस को एक युवती के मर्डर के मामले में इनपुट मिला था, जिसके बाद पुलिस जेसीबी मशीन की सहायता से उस संदेहास्पद जगह की खुदाई करा रही है. सीएसपी दर्री रॉबिंसन गुड़िया दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. 5 साल पहले कुसमुंडा थाना क्षेत्र से एक न्यूज एंकर भी लापता हुई थी.

सूत्रों के अनुसार, कुसमुंडा थाना क्षेत्र से एक युवती 2018 से लापता है. जोकि लोकल चैनल में न्यूज एंकर का काम करती थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार इसी दिशा में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं. संभवना जताई जा रही है कि इसी युवती का मर्डर कर यहां दफनाया गया है. इस मामले में पुलिस ने शहर के एक जिम संचालक युवक को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची है.

सालों पहले यहां दफनाए गए शव के नरकंकाल को तलाशने के लिए पुलिस ने जेसीबी मशीन सहित अन्य उपकरण मौके पर मंगवाए हैं. मशीनों के माध्यम से पुलिस नहर किनारे खुदाई कर रही है. पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है. घटना स्थल पर दर्री सीएसपी राॅबिंसन गुड़िया, कुसमुंडा थाना प्रभारी केके वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी बड़ी तादाद में मौजूद हैं. नरकंकाल मिलने की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page