छत्तीसगढ़

छ.ग.जिले में तीन वर्ष से एक जगह पदस्थ पुलिस अफसर, कर्मियों के तबादले होने के संकेत जल्द आ सकते है आदेश

रायपुर। मिल रही प्राप्त जानकारी के अनुसार अब से कुछ देर में एसपी और रापुसे के डीएसपी के तबादला आदेश जारी होने के संकेत है।

इनमें रायपुर समेत कम से कम आठ जिलों के एसपी इधर से उधर हो सकते हैं। इनके साथ ही राज्य पुलिस सेवा के 56 डीएसपी, सीएसपी के तबादले हो रहे हैं। वैसे अंतिम समय तक रणनीति बदलने पर सूची कल भी जारी हो सकती है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तीन वर्ष से एक जगह पदस्थ अफसर, कर्मियों के तबादले का अंतिम अवसर 2 अगस्त तक ही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page