बड़ी खबर : 10 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत:गर्दन में रॉड घुसी मिली, चेहरे को कुचला, गौठान के कमरे में मिली लाश

बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना इलाके में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बुधवार देर शाम 10 साल के बच्चे की लाश स्कूल के पीछे गौठान में मिली। बच्चे के गले में रॉड घुसा हुआ था और चेहरे पर पत्थर से वार कर कुचला दिया गया है।
पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है। दरअसल, पूरा मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के चीचा गांव है। चीचा गांव निवासी 10 साल का तोरण लाल साहू पिता केमन साहू 31 जनवरी बुधवार की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था।तोरण गांव के ही प्राथमिक स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को स्कूल से मध्याह्न भोजन के बाद बाहर निकला था। लेकिन उसका बस्ता स्कूल में था।
मध्याह्न भोजन के बाद से गायब था तोरण..
जब स्वीपर स्कूल बंद करने गया, तब तोरण का स्कूल बैग क्लास में पड़ा देखा। तब उसकी खबर घर में दी थी। बताया जा रहा है कि तोरण दोपहर लगभग 1 बजे से स्कूल से गायब था। वह स्कूल के बाद वापस घर भी नहीं पहुंचा था। वहीं शाम तक जब तोरण घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां उसे खोजने के लिए निकली।
घटना की मिल रही जानकारी के अनुसार..
आपको बता दें यह खौफनाक घटना 31 जनवरी की है. जब सुबह 9 वर्षिय बालक तोरण साहू गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल में पढ़ने गया हुआ था. तोरण कक्षा चौथी के में पढ़ाई करता था. जहां दोपहर में मध्यान भोजन में खाना खाने के बाद वह अपने क्लास के एक बालक के साथ शौच करने स्कूल से लगभग 200 मीटर दूर स्थित तालाब की ओर गया. इस दौरान स्कूल की घंटी बजी पर उसका एक साथी वापस लौटकर तो आ गया लेकिन तोरण वापस नहीं लौटा. जिससे स्कूल के प्रधान पाठक और शिक्षक अनजान रहे. शाम को स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब सभी बच्चे अपने घर लौट गए. तो तोरण की मां अपने बेटे के घर नहीं लौटने की जानकारी स्कूल के शिक्षक को दी. जिसके बाद सभी बच्चे की खोजबीन में लग गए. इसी दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने उनके बेटे को गौठान की ओर जाते देखने की बात कही. जिसे ढूंढते हुए उसकी मां गौठान पहुंची जहां निर्माणाधीन भवन के कोने में मां ने अपने बेटे को मृत पड़ा हुआ देखा तो उसके होश उड़ गए. बच्चे के चेहरे पर वार के निशान मिले और गले में लोहे की रॉड गोदा हुआ था।
इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई और पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. मामले में 12 घंटे के अंदर हत्या के आरोप में मृतक के चचेरे भाई 14 वर्षीय औपचारिक बालक से पूछताछ की. इस दौरान उसने अपने चचेरे भाई की हत्या करना कबूल किया।
इसके पीछे पुरानी रंजिश का होना भी बन सकता है हत्या के पिछे का मुख्य कारण.?
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे के पिता और आरोपी अपचारी बालक के परिवार के बीच जमीन को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था. इस मामले में पूर्व में अपराध पंजीबद्ध है. पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है