छवि सुधारने पुलिस को लेना होगा सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा, एसपी का फरमान
बिलासपुर।मारपीट, हत्या, दुष्कर्म व डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी व पुलिस को बदमाशों की चुनौती जैसी बातें सामने आती रहती हैं। कानून व्यवस्था पर सवाल उठते हैं लेकिन अब पुलिस अपनी नाकामियों को छोड़ उपलब्धियों को सामने लाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है। सोशल मीडिया की ताकत को समझते हुए बिलासपुर पुलिस सोशल मीडिया पर उपलब्धियों को शेयर कर रही।
बिलासपुर एसपी पारुल माथुर ने जिले के एडिशनल एसपी , सीएसपी सहित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि संबंधित थानाक्षेत्रों में पुलिस की जो भी उपलब्धि हो, उसे तुरंत बिलासपुर पुलिस के सोशल मीडिया के ऑफिशियल पेज से शेयर किया जाए। इससे पुलिस की छवि सुधरेगी और जनता के बीच पुलिस के प्रति एक अच्छा संदेश पहुंचेगा, फिलहाल देखना यह होगा कि अब कप्तान के इस फरमान को कौन कौन थाना प्रभारी अमल करते है
कप्तान पारुल माथुर ने क्राइम ब्रांच, सभी थाना प्रभारी,ट्रैफिक प्रभारी, डायल 112 को निर्देशित किया है की रोजाना कम से कम 5 वीडियो बिलासपुर पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर अपलोड किया जाना है इसका असर भी दिखा आज बिलासपुर पुलिस के पेज पर पुलिस की करवाई का फोटो वीडियो अपलोड किया गया है
आईजी भी सक्रिय हैं सोशल मीडिया पर : जनता से संवाद करने, उनका सहयोग लेने, बीच की दूरी की कम करने और लोगों को जागरूक करने के लिए आईजी रतन लाल डांगी भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। फेसबुक पोस्ट के जरिये वे जनता से संवाद कर चुके हैं। बदमाशों और घटनाओं की सूचना शेयर करने की अपील कर चुके हैं। सोशल मीडिया से लोगों के बढ़ते जुड़ाव को देखते हुए पुलिस उसका इस्तेमाल कर रही है