छत्तीसगढ़रायगढ़शहर

Raigarh cg : नए एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने लिया पदभार…..

रायगढ़।नए एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम द्वारा आज एडिशनल एसपी रायगढ़ का पदभार लिया गया है । श्री आकाश मरकाम राज्य पुलिस सेवा 2013 बैच के पुलिस अधिकारी है, इसके पहले श्री मरकाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा के पद पर कार्यरत थे। 6 मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना/स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।

आदेश के तहत जिला रायगढ़ के निवर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कैम्प धडोई, जिला नारायणपुर तथा श्री आकाश मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला रायगढ़ के पद पर नियुक्त किया गया है । पदस्थापना आदेश के परिपालन में आज श्री आकाश मरकाम द्वारा पदभार ग्रहण कर जिले के प्रशासनिक व जिला पुलिस अधिकारियों से सौजन्य भेंट कर जिले की भौगोलिक स्थिति एवं कानून व्यवस्था की जानकारी लिये और अधीनस्थ कार्यालय स्टाफ की मीटिंग लेकर उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page