छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh Cg : शासकीय रविशंकर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चांदमारी में सड़क सुरक्षा ,यातायात के नियमों एवं राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के बारे में दी गई जानकारी…

रायगढ़।आज दिनांक 24/08/2024को बढ़ते हुए दुर्घटनाओं और सड़कों पर बढ़ते हुए यातायात के दबाव को दृष्टिगत रखते हुए डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ ने शालेय बच्चों को यातायात सुरक्षा नियमों की बेसिक जानकारी दी यथा बच्चों को सड़क पर पैदल चलने, वाहन चलाते समय रखने वाली सावधानियां यथा लाइसेंस बनाने पश्चात् गाड़ी चलाना,नशा की हालत में वाहन न चलाना,दो व्यक्ति से ज्यादा व्यक्ति को दुपहिया वाहन में सवारी न करने,हेड इंजरी से बचने हेतु हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, मोबाईल से बातें करते हुए वाहन न चलाने, आवश्यकतानुसार हार्न बजाने, समय समय पर वाहन को अपडेट रखने,कार चलाते समय सीट-बेल्ट का उपयोग करने आदि के बारे में अवगत कराया गया, श्री रुपेश कुमार मेहर सहायक शिक्षक द्वारा यातायात संकेत के बारे में बताया गया,श्रीमती प्रेमलता चंदेल प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला चांदमारी द्वारा शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर शालेय शिक्षकों की उपस्थिति रही साथ ही बच्चों को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के बारे में भी श्री मुकेश मेहेर शिक्षक द्वारा बताया गया अनुशासित रखने में शिक्षक द्वय श्री सन्नी खांडे व श्री राकेश कुमार यादव का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page