छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh Cg : 18 गढ़ फूल माली समाज के द्वारा आज सायं महिला सशक्तिकरण एवं विधिक जागरूकता शिविर 2024 का आयोजन….

रायगढ़।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ छत्तीसगढ़ के निर्देशन में लीगल एड डिफेंस काउंसिल रायगढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ छत्तीसगढ़ की सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ काउंसिल श्री विवेक मिश्रा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्रीमती पूजा शर्मा मिश्रा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री रविंद्र कुमार साव व वार्ड नंबर 9 की पार्षद श्रीमती रंजन कमल पटेल उपस्थित रहे एवं महिलाओं को विधिक सहायता, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए विधिक सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार ने गंभीर अपराधों के प्रार्थी पीड़िता को मिलने वाले क्षतिपूर्ति एवं महिलाओं के लिए बनाए गए कानून व योजनाओं की जानकारी दिया।


चीफ एल ए डी सी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया की लीगल एड डिफेंस काउंसिल रायगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ छत्तीसगढ़ की एक शाखा है तथा यहां जरूरतमंदों के लिए निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है असिस्टेंट एल ए डी सी श्रीमती पूजा शर्मा मिश्रा ने बताया की महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए सजग रहना होगा तथा सरकार उनके लिए निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराती है जिनका उन्हें उपयोग करने एवं अपने अधिकारों के बारे में जानने की आवश्यकता है असिस्टेंट एल ए डी सी रविंद्र कुमार साव ने विधिक सहायता हेतु आवेदन किस प्रकार एवं कहां किया जाना है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंत में वार्ड नंबर 9 पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल ने इन जानकारी के लिए सभी का धन्यवाद दिया एवं समस्त महिलाओं ने अपनी शंका का समाधान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page