छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh Cg : गुरुद्वारा से लौट रही महिला से सरेआम ठगी, चार की ग्रुप में थे शातिर ठगबाज…

रायगढ़। एक ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें शहर के सिटी कोतवाली के सामने चार युवकों ने मिलकर महिला से सोने का चैन व अंगूठी को ठग लिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक दानीपारा में रहने वाली विमला रानी सलुजा 65 साल सोमवार की सुबह गुरूद्वारा गई थी। यहां से तकरीबन 10 बजे वह पैदल अपने घर लौट रही थी।

तभी सिटी कोतवाली के सामने बाईक पर सवार होकर चार युवक आए और उसे अपनी बातों में उलझा कर उससे उसके पहने हुए सोने के चैन व अंगूठी को मांगा। इसके बाद मौका पाकर युवक वहां से फरार हो गए। घटना के बाद जब उसे ठगी का अहसास हुआ, तो उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना में सूचना दी। जहां पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page